राजनीती

यूपी: सपा ने सदन से ही दलित वोट बैंक को साधने की शुरुआत की, शपथ के बाद लगाए जय भीम के नारे

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव।
लखनऊ, यूपी की आवाज।
सपा ने विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह से ही मिशन 2024 में दलित वोट बैंक को साधने की शुरुआत कर दी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में पार्टी के करीब एक दर्जन विधायकों ने शपथ लेने के बाद जय समाजवाद के साथ ‘जय भीम’ का नारा भी लगाया। इस तरह दलित वोट बैंक कोे यह संदेश देने की कोशिश की कि सपा भी डॉ. भीमराव आंबेडकर का सम्मान करती है।

शपथ ग्रहण समारोह में सबसे पहले मेरठ के सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान ने शपथ लेने के बाद ‘जय भीम जय भारत’ का नारा लगाकर सभी को चौंका दिया। इसके बाद मैनपुरी जिले से विधायक ब्रजेश कठेरया, संभल जिले से विधायक राम खिलाड़ी सिंह, सचिन यादव, शिव प्रताप यादव समेत करीब एक दर्जन विधायकों ने ‘जय भीम, जय समाजवाद’ का नारा लगाया। जानकारों का मानना है कि विधानसभा चुनाव में सपा गठबंधन को भले ही 36 प्रतिशत वोट मिले हो, लेकिन उसके गहराई में जाएं तो सामने आता है कि दलित वोट बैंक पर अभी भी भाजपा और बसपा का कब्जा है। बसपा से शिफ्ट हुआ दलित वोट भाजपा को मिला है। विधानसभा चुनाव में मात्र एक सीट के साथ हाशिए पर आई बसपा के दलित वोट बैंक पर अब सपा की भी नजर है। वर्ष 2024 की लड़ाई में दलित वोट की बड़ी भूमिका होगी।

धार्मिक नारेबाजी पर जताई आपत्ति

सपा विधायक अतुल प्रधान की ओर से जय भीम जय समाजवाद का नारा लगाने के बाद भाजपा विधायकों ने शपथ के बाद जय श्रीराम, जय जय श्रीराम, भारत माता की जय और वंदे मातरम जैसे नारे लगाने शुरू कर दिए। इस पर सपा के कुछ विधायकों ने आपत्ति जताते हुए जय जवान जय किसान का नारा लगाया तो सत्ता पक्ष के विधायकों ने जय श्रीराम और भारत माता की जय के नारे लगाने शुरू कर दिए। ऐसे में दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ता देख सभापति ने मामले को शांत किया। मथुरा जिले के विधायकों ने गिरिराज जी की जय, राधे राधे के नारे लगाए। वहीं, कुछ सदस्यों ने धार्मिक नारेबाजी को लेकर सदन से बाहर नाराजगी जताई। दोनों पक्षों ने सदन से बाहर कहा कि यह ठीक नहीं है। सदन की मर्यादा का ध्यान रखते हुए ही सदन में नारेबाजी होनी चाहिए।

दलीय नेताओं ने भी शपथ ली

अपना दल विधायक दल के नेता राम निवास वर्मा, रालोद विधायक दल नेता राजपाल सिंह बालियान, कांग्रेस विधायक दल नेता आराधना मिश्रा मोना, बसपा विधायक दल नेता उमाशंकर सिंह और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के नेता रघुराज प्रताप सिंह ने भी शपथ ली।

Ad