मैनपुरी, यूपी की आवाज।
मैनपुरी की शीतला देवी मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्राली सोमवार देर रात पलट गई। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 15 लोग घायल हुए हैं। हादसा ओछा क्षेत्र में हुआ। जसराना थाना क्षेत्र के खड़ीत मिलावली निवासी श्रद्धालुओं की मौत हुई है। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालत में 6 लोगों को सैफई के ट्रामा हॉस्पिटल रेफर कर दिया।
पुलिस के अनुसार, हादसे में रागिनी (16), गीता देवी (60), गरिमा (6), मालती देवी (30) की मौत हुई है। सूचना पाकर जिला अस्पताल में भर्ती घायलों को देखने के लिए अपर जिलाधिकारी रामजी मिश्र पहुंचे। मैनपुरी में अपर जिलाधिकारी रामजी मिश्र ने बताया कि घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था कराई गई है।