खेल देश-दुनियाँ

एशिया कपः भारत ने नेपाल को 10 विकेट से हराया, सुपर-4 में पहुंची भारतीय टीम

  • डकवर्थ लुइस नियम से भारत को मिला था 145 रन का लक्ष्य
  •  कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने जड़े अर्धशतक
एजेंसी

पल्लीकेल (श्रीलंका)। एशिया कप 2023 के अपने दूसरे लीग मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने नेपाल को 10 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ ही भारत सुपर-4 में पहुंच गया। पल्लीकेल के मैदान में आज एक बार फिर बारिश ने खलल डाला। बारिश के बाधित इस मुकाबले में डकवर्थ लुइस नियम के तहत 23 ओवर में 145 रन का लक्ष्य मिला था। हालांकि भारतीय टीम ने बिना कोई विकेट खोए 20.1 ओवर में इसे प्राप्त कर लिया।

भारतीय टीम की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतक जड़ा। जहां रोहित 74 रन बनाकर नाबाद रहे, वहीं गिल ने 67 रनों की नाबाद पारी खेली।

इससे पहले, टॉस जीतकर भारत ने नेपाल को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। नेपाल ने शुरुआत अच्छी करी और पहले विकेट लिए 65 रन जोड़े। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर नेपाल का विकेट गिरता रहा और पूरी टीम 48.2 ओवर में 230 के योग पर पवेलियन लौट गए। नेपाल के लिए आसिफ शेख ने 58, सोमपाल कामी ने 48, कुशल भर्तेल ने 38 रन, दीपेंद्र सिंह 29 रन और गुलशन झा ने 23 रनों का योगदान दिया। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज को तीन-तीन सफलता मिली, जबकि मो. शमी, हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर के खाते में एक-एक विकेट रहा।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad