राजनीती

प्रयागराज में अतीक अहमद के अवैध निर्माण पर आज गरजेगा बाबा का बुलडोजर

  • प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से की तैयारी, 5000 वर्ग मीटर पर किया गया कब्जा

प्रयागराज, यूपी की आवाज।

अतीक अहमद के अवैध संपत्ति पर पहले भी चल चुका है बुलडोजर। (फाइल फोटो) - Dainik Bhaskar
अतीक अहमद के अवैध संपत्ति पर पहले भी चल चुका है बुलडोजर। (फाइल फोटो)

माफिया अतीक अहमद की अवैध संपत्तियों पर प्रयागराज में सोमवार को फिर बुलडोजर चलेगा। इसके लिए PDA (प्रयागराज विकास प्राधिकरण) की ओर से तैयारी कर ली गई है। अतीक अहमद भले ही सलाखों के पीछे हो लेकिन उसकी अवैध संपत्तियों पर सरकार की नजर है। PDA के अफसरों के मुताबिक, चकिया के पास कौशांबी रोड से केसरिया जाने वाले सड़क पर करीब पांच हजार वर्ग मीटर के क्षेत्रफल पर अतीक ने बहुत पहले ही कब्जा कर लिया था। इस जमीन पर एक आलीशान भवन भी बनाया गया है, वह भी बिना नक्शा पास कराए। अब इसे ध्वस्त कराए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आज ही इस पर बुलडोजर चलने जा रहा है।

अतीक के करीबियों पर है PDA की नजर

PDA सचिव अजीत कुमार सिंह के मुताबिक, चकिया इलाके में ही माफिया अतीक के कुछ करीबियों का भी अवैध निर्माण है जिसे चिह्नित कर लिया गया है उसे भी ध्वस्त कराया जाएगा। बता दें कि पिछले कुछ सालों में अतीक अहमद व उसके करीबियों के करीब 250 करोड़ की अवैध संपत्तियों को ध्वस्त कराया जा चुका है। शनिवार को भी पीडीए की ओर से सुलेमसराय इलाके में अवैध अतिक्रमण ध्वस्त कराया जा चुका है।

Ad