राजनीती

लखीमपुर खीरी: तिकुनिया में आज होगी किसान महापंचायत, आशीष मिश्र की जमानत समेत कई मुद्दों पर होनी है चर्चा

तिकुनिया (लखीमपुर खीरी),
किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी
किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी 
तिकुनिया हिंसा में गवाह पर हमले समेत कई बिंदुओं पर विचार विमर्श करने के लिए तिकुनिया के कौड़ियाला घाट गुरुद्वारा परिसर में भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी गुट की महापंचायत होगी। इस महापंचायत की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। महापंचायत में चढ़ूनी गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी भी शामिल होंगे।

महापंचायत में तिकुनिया कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्र की जमानत, गवाहों पर हमले, राकेश टिकैत और सरकार के बीच हुए समझौते के किए गए वादे पूरे न होने पर चर्चा की जाएगी। वहीं एमएसपी, किसानों पर फर्जी मुकदमे में किसानों की गिरफ्तारी पर चर्चा होगी।

बैठक में तिकुनिया हिंसा में अगली रणनीति तय करने के साथ एमएसपी पर भी चर्चा होगी। भाकियू चढृनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने पूरनपुर के एक बारात घर में अपने समर्थकों के साथ बैठक कर किसानों से सोमवार को लखीमपुर पहुंचने का आह्वान किया।

पीलीभीत में भाकियू चढूनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी रविवार को दोपहर करीब दो बजे असम हाईवे स्थित सुख अमृतपाल सिंह छीना के बारात घर पहुंचे। यहां उन्होंने अपने समर्थकों के साथ पिछले दिनों दिल्ली बॉर्डर पर चले आंदोलन, एमएसपी और लखीमपुर हिंसा पर विचार विमर्श किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के लोगों को सोमवार को कौडियाला घाट पहुंचने का आह्वान किया।
बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि सोमवार को कौडिय़ाला घाट में होने वाली बैठक में लखीमपुर हिंसा मामले को लेकर अगली रणनीति तय की जाएगी। इसके अलावा एमएसपी सहित किसानों की अन्य समस्याओं पर विचार होगा। बैठक में सुखदेव सिंह छीना, सुख अमृतपाल सिंह छीना, भाकियू चढूनी के युवा जिलाध्यक्ष सुखजीत सिंह औलख, मुनेंद्र पाल सिंह, कालू सिंह, गुरमीत सिंह आदि थे।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad