वाराणसी , यूपी की आवाज।
एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन का अंतिम दिन आज है, मगर अब तक भाजपा वाराणसी के साथ ही मिर्जापुर और जौनपुर में प्रत्याशी चयन नहीं कर पाई है। एक दिन पहले 30 सीटों पर प्रत्याशियों के ऐलान के बाद तीन सीटों को खाली छोड़े जाने से अब राजनीतिक गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
उधर, बसपा और कांग्रेस ने भी अब तक एमएलसी चुनाव में अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। खुद के प्रत्याशी घोषित होने की आस लगाए बैठे भाजपा नेता अब भी उम्मीद नहीं हारे हैं। सेंट्रल जेल में बंद एमएलसी बृजेश सिंह उर्फ अरुण लगातार दूसरी बार निर्दल प्रत्याशी के तौर पर किस्मत आजमा रहे हैं।
पिछले चुनाव वर्ष 2016 में भी भाजपा ने इनके खिलाफ प्रत्याशी नहीं उतारा था और समर्थन दिया था। चर्चा है कि पार्टी ने अपने विधायक सुशील सिंह के चाचा बृजेश सिंह के लिए इस बार भी मैदान खाली छोड़ दिया है। हालांकि, बृजेश सिंह की पत्नी पूर्व एमएलसी अन्नपूर्णा ने भी नामांकन दाखिल किया है।