राजनीती

एमएलसी चुनाव: नामांकन का अंतिम मौका आज, पूर्वांचल की तीन सीटों पर भाजपा ने नहीं उतारे प्रत्याशी

वाराणसी , यूपी की आवाज।

भाजपा मुख्यालय
एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन का अंतिम दिन आज है, मगर अब तक भाजपा वाराणसी के साथ ही मिर्जापुर और जौनपुर में प्रत्याशी चयन नहीं कर पाई है। एक दिन पहले 30 सीटों पर प्रत्याशियों के ऐलान के बाद तीन सीटों को खाली छोड़े जाने से अब राजनीतिक गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

उधर, बसपा और कांग्रेस ने भी अब तक एमएलसी चुनाव में अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। खुद के प्रत्याशी घोषित होने की आस लगाए बैठे भाजपा नेता अब भी उम्मीद नहीं हारे हैं। सेंट्रल जेल में बंद एमएलसी बृजेश सिंह उर्फ अरुण लगातार दूसरी बार निर्दल प्रत्याशी के तौर पर किस्मत आजमा रहे हैं।

पिछले चुनाव वर्ष 2016 में भी भाजपा ने इनके खिलाफ प्रत्याशी नहीं उतारा था और समर्थन दिया था। चर्चा है कि पार्टी ने अपने विधायक सुशील सिंह के चाचा बृजेश सिंह के लिए इस बार भी मैदान खाली छोड़ दिया है। हालांकि, बृजेश सिंह की पत्नी पूर्व एमएलसी अन्नपूर्णा ने भी नामांकन दाखिल किया है।

जौनपुर में धनंजय सिंह का करीबी मैदान में

धनंजय सिंह के बगल में खड़े बृजेश कुमार सिंह उर्फ प्रिंसू
धनंजय सिंह के बगल में खड़े बृजेश कुमार सिंह उर्फ प्रिंसू – फोटो : अमर उजाला
ऐसे ही जौनपुर स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्र से वर्तमान समय में बृजेश कुमार सिंह उर्फ प्रिंसू एमएलसी हैं। प्रिंसू को पूर्व सांसद धनंजय सिंह का करीबी बताया जाता है। प्रिंसू ने निर्दल प्रत्याशी के तौर पर इस बार नामांकन पत्र लिया है। भाजपा ने जौनपुर स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्र से भी अब तक प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।

वॉकओवर जैसा माहौल

चर्चा हैं कि धनंजय सिंह खुद के लिए भाजपा गठबंधन से भले ही विधानसभा का टिकट नहीं ले सके, लेकिन उन्होंने अपने करीबी प्रिंसू के लिए जुगाड़ कर दिया है। उधर, मिर्जापुर में पूर्व एमएलसी श्याम नारायण सिंह की भले ही भाजपा में एंट्री नहीं हो पाई है। मगर, भाजपा ने यहां भी इनके खिलाफ प्रत्याशी नहीं उतारा है। अब सोमवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम मौका है और अगर यही स्थिति रही तो कई प्रत्याशियों को वॉकओवर जैसा माहौल हो जाएगा।

वाराणसी में अब तक तीन ही प्रत्याशियों ने किया है नामांकन

वाराणसी में अब तक एमएलसी बृजेश सिंह के अलावा पूर्व एमएलसी अन्नपूर्णा सिंह और लोकदल के प्रत्याशी जयराम ने नामांकन किया है। अंतिम दिन होने वाले नामांकन पर सभी की निगाहें टिकी हैं। इसके बाद 24 मार्च को नाम वापसी के साथ ही स्थिति स्पष्ट होगी।

सपा ने एमएलसी प्रत्याशियों की सूची जारी की

स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद सदस्यों के चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। आजमगढ़-मऊ सीट से राकेश कुमार को उम्मीदवार बनाया है। गाजीपुर से भोलानाथ शुक्ला, जौनपुर से मनोज कुमार, वाराणसी से उमेश, मिर्जापुर-सोनभद्र से रमेश सिंह और बलिया सीट से अरविंद गिरी को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है।
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad