राजनीती

इटावा-फर्रुखाबाद से प्रांशुदत्त द्विवेदी को मिला एमएलसी का टिकट, समर्थक खुश

फर्रुखाबाद, यूपी की आवाज।
भाजपा नेता प्रांशु दत्त द्विवेदी को एमएलसी का टिकट मिलते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। इटावा फर्रुखाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन की टिकटों के लिए भाजपा नेताओं ने प्रयास शुरू किये हैं। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशुददत्त द्विवेदी, कायमगंज की पूर्व चेयरमैन मिथिलेश अग्रवाल, पूर्व विधायक अरविंद प्रताप सिंह एवं पूर्व जिला महामंत्री विमल कटियार ने टिकट के लिए आवेदन किया था। अन्य दावेदारों में नगर कायमगंज के मोहल्ला बजरिया रामलाल निवासी राजीव कुमार वर्मा की पत्नी सरस्वती वर्मा, जनपद कन्नौज छिबरामऊ के ग्राम बिराहिमपुर जाफराबाद निवासी पवन कुमार त्रिपाठी पुत्र वीरेंद्र कुमार, जनपद इटावा नगला किशोरी सैफई निवासी श्यामवीर सिंह पुत्र शौकीन एवं जनपद इटावा बसरेहर के ग्राम शंकरपुर निवासी राज कुमार शाक्य पुत्र रामसनेही के नाम भी शामिल हैं। जिन्होंने ने नामांकन पत्र भी खरीदें है। मिथलेश अग्रवाल, सरस्वती वर्मा ने भाजपा की ओर से पर्चे खरीदे, जबकि पवन कुमार त्रिपाठी ने कांग्रेस की ओर से। मालूम हो कि सरस्वती वर्मा केंद्र सरकार के किसी आयोग की सदस्य है। उनके पति स्वर्णकार हैं। सभी दावेदारों में प्रांशुदत्त द्विवेदी टिकट पाने में सफल रहे हैं। नाला मछर्ट्टा स्थित प्रांशुदत्त द्विवेदी के निवास पर पहुंचकर भाजपा नेताओं ने एमएलसी की टिकट मिलने पर फूल-मालाओं से स्वागत किया। जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, महामंत्री डीएस राठौर व हिमांशु गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष अश्नील दिवाकर, शिक्षक नेता संतोष कुमार दुबे व सत्येंद्र सिंह के अलावा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मयंक बुंदेला, अंकित तिवारी, के अलावा बड़ी संख्या में समर्थकों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया।

Ad