सेहत

प्रीकाॅशनरी डोज: दो दिवसीय बूस्टर डोज अभियान का हुई शुरुआत

– जिलाधिकारी समेत अन्य जिला के पदाधिकारियों ने भी ली बूस्टर डोज
– हेल्थवर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर समेत 60 वर्ष एवं इससे अधिक आयु सभी बुजुर्गों के साथ-साथ गंभीर बीमारी से पीड़ित लाभार्थियों को लगायी गयी प्रीकाॅशन डोज
खगड़िया, 10 जनवरी-
सोमवार को जिले में दो दिवसीय बूस्टर डोज अभियान का शुभारंभ हुआ। जिसका मंगलवार को समापन होगा। इस अभियान के माध्यम से जिले के सभी प्रखंडों में चयनित एवं चिह्नित जगहों पर बूस्टर डोज वैक्सीनेशन शिविर आयोजित कर निर्धारित समयावधि पूरा करने वाले सभी हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर, 60 वर्ष एवं इससे अधिक आयु वर्ग के सभी बुजुर्गों समेत गंभीर बीमारी से पीड़ित लाभार्थियों को बूस्टर डोज लगायी गयी। वहीं, शिविर के सफल संचालन के लिए सिविल सर्जन डाॅ अमरनाथ झा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवनंदन पासवान, जिला अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ रवीन्द्र नारायण, डीपीएम (हेल्थ) पवन कुमार, केयर इंडिया के डीटीएल अभिनंदन आनंद, खगड़िया सदर अस्पताल के उपाधीक्षक (डीएस) डाॅ योगेन्द्र प्रयसी समेत अन्य पदाधिकारी विभिन्न सेशन साइटों का निरीक्षण कर कर्मियों को आवश्यक निर्देश देते दिखे। वहीं, सभी सेशन साइटों पर प्रशासनिक स्तर से व्यापक तैयारी की गई थी। ताकि बूस्टर डोज लेने वाले लाभार्थियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो और सभी लोग सुरक्षित माहौल में बूस्टर डोज ले सकें।
– जिलाधिकारी समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने भी ली बूस्टर डोज :
जिलाधिकारी डाॅ आलोक रंजन, डीपीएम (हेल्थ) पवन कुमार, केयर इंडिया के डीटीएल अभिनंदन आनंद सहित प्रशासनिक महकमे के अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने भी बूस्टर डोज ली। बूस्टर डोज लेने के बाद जिलाधिकारी ने खुद के अनुभव को साझा करते हुए कहा, बूस्टर डोज भी पूरी तरह सुरक्षित और काफी प्रभावी है। इसलिए, मैं जिले के तमाम हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर सहित अन्य योग्य लाभार्थी, जो बूस्टर डोज लेने की निर्धारित समयावधि पूरी कर चुके हैं, वह निश्चित रूप से बेहिचक बूस्टर डोज भी लें। यही इस घातक महामारी से बचाव के लिए सबसे बेहतर और कारगर उपाय है।
– बूस्टर डोज के साथ सामान्य वैक्सीनेशन भी रहा जारी :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवनंदन पासवान ने बताया, बूस्टर डोज वैक्सीनेशन शिविर के साथ-साथ सामान्य, अर्थात हर आयु वर्ग के लोगों का भी वैक्सीनेशन अभियान जारी रहा। किसी भी सेशन साइटों पर लोगों को वैक्सीन लेने में किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो, इसके लिए प्रशासनिक स्तर से व्यापक तैयारी की गई थी। वहीं, उन्होंने बताया, इस घातक महामारी से बचाव के लिए जिले में वैक्सीनेशन एवं जाँच अभियान तेज कर दी गई।
– इन मानकों का करें पालन और कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर :
– मास्क का उपयोग और शारीरिक दूरी का पालन जारी रखें।
– अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें और भीड़-भाड़ वाले जगहों से परहेज करें।
– लक्षण महसूस होने पर कोविड-19 जाँच कराएं।
– विटामिन-सी युक्त पदार्थों का अधिक सेवन करें।

Ad